Subscribe Us

एमआईईटी में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित,टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे


मेरठ। एमआईईटी में प्रदेश सरकार की योजना के तहत मेधावी छात्र, छात्राओं को मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने निशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे, वहीं उनके अभिभावकों ने भी प्रदेश सरकार का आभार जताया। एमआईईटी के करीब 1100 छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन मिले।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक ने दीप प्रज्वलित कर किया।



अपने सम्बोधन में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र की मोदी जी एवं यूपी की योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है। आज पूरा विश्व आशाभरी नजरो से भारत की ओर देख रहा है। देश के युवाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमन्त्री जी ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, आयुष्मान भारत, डिजीटल इण्डिया, मेक ईन इण्डिया जैसी सैकडो कल्याणकारी योजनाऐं शुरू की है। जिससे युवा सीधे लाभान्वित हो रहे है। 

सूचना एवं तकनीक के बेजोड संगम से भारतीय युवा पूरे विश्व में सफलता का परचम लहरा रहे है, यूपी सरकार की विद्यार्थियों को "निशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना" द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी तकनीकी रूप से सशक्त हो रहे है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर सरकार पूरी तरीके से सजग है। इस दौरान रजिस्टर एस पी सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments