Subscribe Us

खेलो इंडिया में यूपी में पहले स्थान पर विश्वविद्यालय / पूरे देश में 15 वें स्थान पर आया चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय

पूरे देश से 212 विश्वविद्यालयों ने किया था प्रतिभाग



मेरठ। भारत सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहन देने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए चलाई गई योजना खेलों इंडिया में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने बैंगलोर में उत्कृष्ट  प्रदर्शन किया। 24 अप्रैल से 03 मई के बीच हुई इस प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 44 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।  जिसमें से सात खिलाडियों ने गोल्ड मेडल जीता जबकि 5 खिलाडियों ने ब्रांज मेडल जीता तथा 2 खिलाडियों ने सिल्वर मेडल जीता। मेरठ आने पर पदक विजेता खिलाडियों ने कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने सम्मानित किया।



कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत बडी बात है। खिलाडियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि आप देश के लिए मेडल जीत कर आए इसके लिए विश्वविद्यालय पूरा सहयोग करेंगा। जो सुविधाएं आप लोगों को चाहिए वह उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान कुलपति ने खिलाडियों को मिठाई खिलाई तथा उनके साथ भोजन भी किया।

यूपी में पहला स्थान

बैंगलोर में हुए खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूपी में पहला स्थान तथा देश में 15 वां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता ने देश के 212 विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने भाग लिया था।

इस प्रकार यूविका तोमर ने शूटिंग स्पर्धा में कुल 3 पदक जिनमें 02 स्वर्ण व 01 रजत एवं शूटिंग में ही वरूण तोमर ने भी कुल 03 पदक जिनमें 01 स्वर्ण 01 रजत व 01 कास्य पदक प्राप्त किये।

यहॉं यह भी अवगत कराना है कि वरूण तोमर का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हो गया हैं।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 वाई0 विमला, डी0एस0डब्लू0 प्रो0 भूपेन्द्र सिंह राणा, चीफ प्रोक्टर प्रो बीरपाल सिह, कुलसचिव श्री धीरेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी श्री एस0के0 गुप्ता, डॉं0ओमपाल, डॉ0 शशी भारती, डॉ0 डी0सी0 मोर्य, ड़ॉ0 सीमान्त दुबे, डॉ0 भीश्म सिंह, डॉ0 अवधेश कुमार, डॉ0 जैनेन्द्र कुमार, डॉ0 छाया चौधरी व डॉ0 प्रवीन कुमार तथा डॉ0 गुलाब सिंह रूहल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments