Subscribe Us

वेंक्टेश्वरा के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि को 2022 के "अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा शिक्षाविद" का सम्मान


Chief Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि को उनके शानदार शैक्षणिक कार्यो के लिए "इन्टरनेशनल ब्रिलियैन्स ऐजूकेशनिस्ट ऑफ दी ईयर-2022 के अवार्ड से नवाजा गया है। समूह चेयरमैन ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अवार्डस आपको और ज्यादा अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते है। यह अवार्ड मैं अपने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित करता हूँ। डॉ सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में यह अवार्ड उनके प्रतिनिधि डॉ राजीव त्यागी ने ग्रहण किया। 



इस प्रतिष्ठित अवार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि रविवार शाम गोवा के पाँच सितारा होटल हॉली डे इन में आयोजित इन्टरनेशनल ब्रिलियैन्स अवार्ड-2022 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ली मॉयोग, संजय डी गोधावत, जैसिका विलियम, अभिनेता सुरेन्द्रपाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

मुख्य अतिथि ने डॉ सुधीर गिरि को इन्टरनेशनल ब्रिलियैन्स ऐजूकेशनिस्ट ऑफ दी ईयर-2022 का अवार्ड उनके प्रतिनिधि डॉ राजीव त्यागी को देते हुए कहा कि डॉ सुधीर गिरि ने पिछले दो दशक में उच्च शिक्षा के साथ-2 चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ में नये मापदण्ड स्थापित किये हे। विगत दो वर्षो में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच आपने जहां अपने मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हजारो लोगो की जान बचाने का काम किया, वही दूसरी ओर सौ से अधिक नामचीन विदेशी शिक्षण संस्थाओ के साथ शैक्षणिक गठबन्धन/करार करके भारतीय युवाओ को विदेशो में प्रभावी तरीके से स्थापित करने की राह दिखायी। आप इस अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के असली हकदार है।

डॉ सुधीर गिरि को यह प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर उनको बधाई देने वालो का तांता लग गया। उनको बधाई देने वालो में कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, निदेशक एकेडेमिक डॉ राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डॉ राजेश सिंह, डॉ0 आरएन सिंह, प्रदीप कुमार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, डॉ संजय तिवारी, डॉ एना ब्राउन, दीपक कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments