Subscribe Us

वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के विम्स अस्पताल में गले के कैंसर का सफल इलाज, मेडिकल साइंस में नए आधुनिक उपचार

कान के पर्दे का सफल आपरेशन, थाईराईड, साईनस के बाद विम्स मे अब "गले के कैन्सर" का सफल उपचार 

एक माह में आठ लोगों की जटिल सजर्री कर, दिया नया जीवन दान।

विम्स सबसे सस्ती एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा व स्वास्थय सेंवाऐं देने के लिए प्रतिबद्ध- डाॅ0 सुधीर गिरी चैयरमैन वैक्टेंश्वरा समूह।

इसी जुलाई माह से हदृय रोगियों के लिए ’’कैथ लेब’’ एवं किडनी के मरीजों के लिए ’’डायलिसिस युनिट’’ का होगा शुभारम्भ। डा0 राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति वैंक्टेश्वरा संस्थान। 

ई0 एन0 टी0 विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) शिवम अग्रवाल ने प्रबन्धन के साथ मिलकर प्रेस वार्ता मे विम्स मे उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं के बारे मे विस्तार से बताया।


 Campus Adda। मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अग्रणी शैक्षणिक समूह वैंक्टश्वरा ग्रुप के सात सौ पचास बेड्ड मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल विम्स’’ ने अपनी चिकित्सा सेंवाओं को अपग्रेट करने हुए अब नाक, कान, गला (ई0एन0टी0) विभाग मे गले के कैंसर, कान के पर्दे का आपरेशन, थाईराईड, साईनुसाईरिस, ऐडीनाईडस, सबमैन्डीबुला समेत विभिन्न प्रकार की जटील सजर्री एवं कैंसर का सफल ईलाज अपने यहा सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। अब इन पश्चिमी यू0पी0 के मरीजों को इस एडवान्स उपचार के लिए दिल्ली एवं गुडगाॅव जैसे महगें शहरों मे दौड लगाने कि जरूरत नही है। यह जानकारी आज मई माह मे गले के कैंसर एवं कान के पर्दे की आठ सफल सजर्री के बाद प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी एवं ई0एन0 के हेड डा0 शिवम अग्रवाल एवं उनकी टीम ने दी। 

इस माह गले के कैंसर एवं कान के पर्दे की सफल आठ सजर्री के बाद आयोजित प्रेसवार्ता मे डा0 शिवम अग्रवाल ने बताय कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैंस वैंक्टेश्वरा के ई0एन0टी0 विभाग में अब ’’टिम्पैनोप्लास्टी, एण्डोस्कोपी, थाईरोडिज्म, टान्सैलाईलिस, ऐडीनाईडस, सबमैण्डीबुलाईटिस, साईनुसाईटिस समेंत नाक, कान, गले की सभी विशिष्ट सजर्री दिल्ली एवं गुडगाॅव जैसे शहरों के महगें उपचार के मुकाबले आधे से भी कम दरों पर उपलब्ध है। डा0 शिवम ने बताया कि उनकी विख्यात ई0एन0टी0 सजर्री टीम ने वरिष्ट सर्जन डा0 मन्सूर बेग, डा0 मोनिका देशवाल, डा0 नीतिश अग्रवाल, ओडियोमैटिस्ट रिजवान मलिक समेत ई0एन.0टी0 विभाग में आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों/सर्जन्स की टीम उपलब्य है। 

’’गले के कैसर’’ की सफल सजर्री के बाद ई0एन0टी0 टीम को बधाई देने वालो का ताॅता लग गया। डा0 शिवम एवं उनकी टीम को बधाई देने वालों में कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती , मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डा0 एन0 के0 कालिया, डीन डा0 संजीव भट्ट, डा0 अतुल वर्मा, डा0 पीयूष पाण्डें, मेरठ परिसर निदेशक डा प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, डॉ राकेश यादव, डा0 राजेश सिंह, एच0आर0 हेड शिवशंकर, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियाॅ एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments