वाहन चलाते समय नियमों के प्रति जागरूक व संवेदनशील न होना चिंता का विषय: एसपी ट्रैफिक
पूरे देश में हर साल सड़क दुर्घटना में 1.3 मिलियन लोगों की मृत्यु हो जाती है: क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता
CAMPUS ADDA/ EDITOR AJAY CHAUDHARY |मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, यातायात प्रमुख प्रशिक्षक रोड सेफ्टी क्लब मेरठ सुनील कुमार शर्मा, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया।
कार्यक्रम में बीएड,बीएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रोड सेफ्टी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक नियमों की जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर आकर्षक पोस्टर पेंटिंग बनाई। विजेता छात्रों में नेहा चौहान, मिली ,स्वीटी, पाखी गौरव, मुस्कान, विदुषी आदि शामिल रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रोड सेफ्टी क्लब मेरठ से सुनील कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग सुनिश्चित की जाती है। लेकिन फिर भी वाहन चालकों का वाहन चलाते समय नियमों के प्रति जागरूक व संवेदनशील न होना अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनने तथा इसे अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने का आग्रह किया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए गुर भी सिखाए। उन्होंने कहा कि किसी भी एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करने से पहले सही प्रकार से जांच कर ले नहीं तो आपकी सभी निजी जानकारी किसी दूसरे जगह पर पहुंच जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने कहा की हमारे देश में हर एक 4 मिनट में एक सड़क दुर्घटना होती है। पूरे देश में हर साल सड़क दुर्घटना में 1.3 मिलियन लोगों की मृत्यु हो जाती है। हमारा देश सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अग्रणी है और साथ ही उत्तर प्रदेश भी सड़क दुर्घटनाओं में पीछे नहीं रहा है। दुर्घटनाओं में मृत्यु होने वालों की दर अधिक युवाओं की होती है जिसमें 29 से 40 वर्ष उम्र तक के युवा होते हैं। भारत देश युवाओं का देश है और अगर इसी तरह सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत होती है तो उससे देश की जीडीपी के साथ-साथ उस परिवार पर भी फर्क पड़ता है। आज के आधुनिक युग में ऑटोमोबाइल में अधिक गति होती है गति से आनंद आता है,लेकिन मृत्यु भी देती है। इसलिए सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए सड़क पर चलें।
इस दौरान मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, चीफ प्रॉक्टर हनी तोमर, मयंक वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार, रजनीश कौशल और सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
0 Comments