इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग वर्तमान समय में युवाओं की पहली पसंद : डॉ नेहा मित्तल
मेरठ। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के कुल 35 छात्राओं ने एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का औद्योगिक भ्रमण किया।
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की एचओडी डॉ नेहा मित्तल ने बताया आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोज हो रहे ढेरों परिवर्तनों के कारण यह क्षेत्र करियर की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो गया है। हर साल इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अनेक कंपनियां खुल रही हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र में रोजगार के भी अनेकों अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। इसी वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग वर्तमान समय में युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। इस क्षेत्र का विस्तार न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में तेजी से हो रहा है और आईबीईएफ के द्वारा जारी किए एक अनुसंधान के अनुसार यह क्षेत्र वर्तमान समय में करियर/नौकरी पाने के उद्देश्य से देश का सबसे बेहतरीन क्षेत्र है।
इस विजिट के दौरान छात्राओं ने विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं जैसे की एआईसीटीई आईडिया लैब, सेटेलाइट लैब, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स टीआई प्रयोगशाला, प्रोजेक्ट प्रयोगशाला, रोबोटिक्स प्रयोगशाला आदि अत्याधुनिक लैब का भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं को ड्रोन बनाने एवं उसे चलाने का अभ्यास भी कराया गया।
छात्राओं के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज से रश्मि सिंह एवं अदिति सिंह मौजूद रही। कार्यक्रम में चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अरुण पर्वते, डिन एकेडमिक्स डॉ भावना मलिक, विभागध्यक्ष डॉ नेहा मित्तल, डॉ प्रियांक शर्मा, डॉ सुबोध कुमार त्रिपाठी, कविता चौधरी, प्रमोद सिंह, मोहिनी सिंह मौजूद रहे।
0 Comments