Subscribe Us

MIET School / छात्र गर्मियों की छुट्टियों में एक पौधा अवश्य लगाएं: डीएफओ राजेश कुमार

 एमआईईटी स्कूल में "पर्यावरण एवं जल संरक्षण" पर विचार गोष्ठी 



मेरठ, गंगानगर । पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ अजय बंसल ने मुख्य अतिथि  डीएफओ राजेश कुमार को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया सभी लोगों को जल संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण हम सबका कर्तव्य है।



मुख्य अतिथि डीएफओ राजेश कुमार (आईएफएस) ने कहा मनुष्य के जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है। सभी छात्र गर्मियों की छुट्टियों में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें । पौधे लगाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, पेड़ पौधे हमे ऑक्सीजन देते हैं। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा पीपल, तुलसी, रबड़ प्लांट, स्नेक प्लांट 24 घन्टे ऑक्सीजन देते हैं, ऐसी वृक्ष लगाने का प्रयास करें।

इस मौके पर एमआईईटी स्कूल की डायरेक्टर डॉ अजय बंसल, प्रधानाचार्य स्वाति मुंशी और मीडिया प्रभारी अजय चौधरी एवं शिक्षिकाएं व भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments