Subscribe Us

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में युवा महोत्वस-2022 का शानदार शुभारंभ



मेरठ/गजरोला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर तीन दिवसीय "युवा महोत्सव" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें वेंक्टेश्वरा की मेडिकल एवं नर्सिंग टीम के युवा प्रदेश उ.प्र के गाँव-2 जाकर लोगो को "कोविड टीकाकरण" के लिए प्रेरित कर उनको प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण करायेगे। इसके साथ ही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एकता दौड, कबडडी, कुश्ती, रस्साकशी, रक्तदान शिविर समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाये। तीन दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को टीकाकरण अभियान समेत अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओ को जिलाधिकारी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगे। इसके साथ ही आज से विम्स में 24 घण्टे कोविड वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी। 



स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर आयोजित युवा महोत्सव- 2022 के प्रथम दिन "कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस" को जिलाधिकारी अमरोहा  बीके त्रिपाठी, समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी व कुलपति प्रो पीके भारती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर कुलसचिव डा पीयूष पाण्डे, एमएस डॉ एनके कालिया, डीन डॉ संजीव भट्, निदेशक परिसर डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक डॉ राजेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सीओ अरशद इकबाल, डॉ सची अहलावत, एसीएमओ डॉ डीके सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुभाष सिंह , नोडल अधिकारी डॉ इकराम ईलाही, नसीम अहमद, शिक्ष दिनेशक प्रो बीसी दूबे, डॉ संजय तिवारी, डॉ एना ब्राउन, डॉ प्रवेश कौशिक, अरूण गोस्वामी, कुलदीप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments