मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई द्वारा सूरज कुंड पार्क स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा की स्वामी विवेवकानंद जयंती मनाई जा रही है। देश में इनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म महासभा उनके द्वारा दिया गया भाषण विश्व प्रसिद्ध है। इसी भाषण के बाद दुनिया ने उनकी अध्यात्मिक सोच और दर्शन शास्त्र से प्रभावित हुई। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद की जीवनी को हर किसी को पढ़ना चाहिए तथा उनसे सीख भी लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, ललित कुमार, दीपा सिंघल, सोनम तोमर आदि मौजूद रहे।
0 Comments