मेरठ। इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सोनिया गुप्ता द्वारा आयोजित स्वयं कोर्सेज पर ऑनलाइन माध्यम से चल रही दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि इंजीनियर आयुष सिंघल मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मेरठ के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे। कार्यशाला के दूसरे दिन महाविद्यालय की छात्राओं को जोड़ा गया। जिसमें गूगल मीट माध्यम से लगभग 250 -300 छात्राएं जुड़ी।कार्यशाला का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी चलाया गया। मुख्य अतिथि ने इन कोर्सेज के बारे में जानकारी देते हुए स्वयं की वेबसाइट को चला कर दिखाया तथा विभिन्न प्रकार के कोर्सेज को कैसे किया जा सकता है इसकी संपूर्ण जानकारी दी। डॉ सोनिया गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्वयं पोर्टल पर चल रहे कोर्सेज को करने से जो क्रेडिट प्राप्त होंगे वह विश्वविद्यालय द्वारा छात्राओं/छात्रों के परीक्षाफल में जोड़ दिए जाएंगे तथा बहु विषयक होने के कारण किसी भी विषय में इन कोर्सेज को किया जा सकता है। कार्यशाला का समापन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ हुमा मसूद,डॉ दीप्ति कौशिक, डॉ ममता सिंह, डॉ सुधा गोयल डॉ स्वर्णा,डॉ रेनू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
- Home
- राष्ट्रीय
- विदेश
- राज्य
- _दिल्ली
- _उत्तर प्रदेश
- __मेरठ
- __मुजफ्फरनगर
- __सहारनपुर
- __शामली
- __संभल
- __नोएडा
- __हापुड़
- __गाज़ियाबाद
- __बिजनौर
- __अमेठी
- __आगरा
- __बुलंदशहर
- __प्रयागराज
- __गोरखपुर
- __कानपुर
- __लखनऊ
- __मथुरा
- __मुरादाबाद
- __वाराणसी
- __अन्य जिले
- _पंजाब
- _उत्तराखंड
- _अन्य राज्य
- करियर
- लाइफ & साइंसेस
- कैंपस हलचल
- लाइफस्टाइल
- टेक्नोलॉजी
0 Comments