Subscribe Us

महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज के विद्यार्थियों ने मतदान के लिए किया जागरूक



मेरठ। महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज की ओर से मेरठ मंडल में मतदान जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जागरूक करना है। बता दें कि कॉलिज के पत्रकारिता विभाग से शिक्षक और विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। जिसमें विद्यार्थियों ने मवाना तहसील, गणेशपुर चौक, हस्तिनापुर थाना और दुर्वेशपुर चौक समेत मेरठ मंडल के अन्य स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने लोगों को पारंपरिक तरीके से मतदान के महत्व के बारे में समझाया। जागरूकता अभियान को सफल बनाने में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष शिवकुमार, प्रवक्ता गौरव मावी, निशा, रेणु, अमन, अमित, सेजल, अंशिका, निदा, प्रियांशी, सुहेल, दीपा, संवेग आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments