कोरोना टीकाकरण अभियान की 242 सदस्यीय टीम को डीएम ने किया सम्मानित
मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत वेंक्टेश्वरा के नर्सिंग/मेडिकल छात्र-छात्राओ द्वारा पिछले दो सप्ताह में जनपद के बत्तीस हजार से अधिक लोगो के टीकाकरण पूर्ण होने पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा बीके त्रिपाठी और मुख्य चिकित्साधिकारी संजय अग्रवाल ने 242 सदस्यीय नर्सिंग/मेडिकल छात्र-छात्राओ की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी अमरोहा बीके त्रिपाठी, वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय अग्रवाल, कुलपति प्रो पीके भारती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
कोविड टीकाकरण प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि वेंक्टेश्वरा संस्थान ने कोविड की पहली, दूसरी भयावह एवं तीसरी लहर मे इसकी सटीक जाँच, प्रभावी उपचार एवं अब स्वैच्छिक रूप से जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड टीकाकरण अभियान में इतना शानदार काम किया है, जिसका दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता।
सम्मान समारोह को कुलपति प्रो पीके भारती, सीएमओ डॉ संजय अग्रवाल, निदेशक/प्राचार्य विम्स बिग्रेडियर डॉ सतीश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, नर्सिंग प्रिंसीपल ऐना ब्राउन, निदेशक रिसर्च डॉ राजेश सिंह, डॉ इकराम ईलाही, डॉ दीपक अग्रवाल ए.सीएमओ डॉ राजकुमार समेत मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन अंजलि शर्मा ने किया।
0 Comments