प्रदेश में माननीय योगी जी एवं केन्द्र में माननीय मोदी जी की डबल इंजन सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये- संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बजट-2023 में युवाओ, किसानो, बेरोजगारो, उद्योगो के लिए शानदार पहल कर अमृत काल में देश का ऐतिहासिक बजट पेश किया- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में भारत सरकार के देश की आजादी के अमृत काल में पेश हुए बजट-2023 के निमित देश के युवाओ की रायशुमारी के लिए अमृत काल बजट संगौष्ठी-2023 का शानदार आयोजन किया, जिसमें प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एंव चीनी उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए युवाओ से बजट-2023 पर पूछे गये विभिन्न सवालो के आँकडो के साथ जवाब देते हुए युवाओ को इस ऐतिहासिक बजट के आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावो के बारे में विस्तार से बताया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के तिरंगा मैदान में आयोजित अमृत काल बजट संगौष्ठी-2023 का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, विधायक राजीव तरारा, विधायक महेन्द्र खडगवंशी, जिलाध्यश ऋषिपाल नागर, कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो अध्यश शुभम चौधरी, सीईओ अजय श्रीवास्तव आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में युवाओ के सवालो का जवाब देते हुए राज्य मंत्री श्री गंगवार ने कहा कि देश पर वर्ष- 2023 का बजट ऐतिहासिक है, जिसमें देश के हर वर्ग, नौजवान, किसान, मजदूर, उद्योग धन्धो, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थय, महिला सशक्तीकरण, यातायात कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत हर क्षेत्र के लिए शानदार बजट देकर ’’आत्मनिर्भर सशक्त भारत’’ का मिशन साकार होता दिख रहा है।
कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, जिलाध्यश डॉ ऋषिपाल नागर, विधायक राजीव तरारा, महेन्द्र खडगवंशी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी, एसपी आदित्य लांग्हे, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, डीन एकेडमिक डॉ संजीव एच भट्, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, डॉ बी.बी बोरा, डॉ एसएन साहू, डॉ सीपी कुशवाहा, डॉ विवेक सचान, डॉ योगेश्वर शार्मा, डॉ रमेश चौधरी, डॉ राजवर्द्धन, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, कुलदीप, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिलाध्यश एवं कार्यक्रम संयोजक शुभम चौधरी ने किया।
0 Comments