एप्लाईड साईन्स ऑडिटोरियम चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह
परिवहन विभाग व यातायात पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा के कर रहे सराहनीय कार्य-मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा
एसएसपी, आरटीओ, एसपी टै्रफिक व आरटीओ प्रवर्तन ने सभी को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 06.01.2023 से 04.02.2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत आज सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह एप्लाईड साईन्स ऑडिटोरियम चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री सोमेन्द्र तोमर, मा० राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने जूम एप द्वारा वर्चुअल कॉलिंग के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग/यातायात पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा के सराहनीय कार्य कर रहे हैं। साथ ही अन्य सभी विभागों ने भी मा० मुख्यमंत्री जी के सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों का सभी ने एकजुट होकर पालन किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से अपने एवं अपने परिवार को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक होने के लिये निर्देशित किया।
कार्यक्रम में डा0 नीरा तोमर, प्रधानाचार्या श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, मटौर, मेरठ, डा0 रीटा सिरोही, प्रधानाचार्या, वर्धमान एकेडमी, गंगा नगर, मेरठ, श्री साकिब (छात्र) आईडियल एकेडमी, मेरठ को गुड रोमिस्टिन (नेक आदमी) के पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री अमित तिवारी एवं श्री सुनील कुमार शर्मा को स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यातायात पुलिस श्री लालशा पाण्डेय, टीआई, श्री अतर सिंह, टीएसआई श्री मोनू ढाका, हेड कॉन्सटेबल, श्री नमित मलिक, हैड कान्सटेबल, श्री विनय कुमार कान्सटेबल गुड्डन, प्रार्थना, दीपिका, महिला कान्सटेबल को सड़क सुरक्षा हेतु किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। परिवहन निगम से श्री दुष्यन्त कुमार, श्री अंतर सिंह, श्री मनोज, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री महेन्द्र सिंह, श्री अर्जुन कुमार को भी सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत किये गये सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
डा० ईश्वर चन्द गंभीर द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर लिखी गयी पुस्तक का विमोचन भी उक्त कार्यक्रम में किया गया। साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटिका द्वारा सभी को आबिद टीम द्वारा सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। जादूगर वी-सम्राट ने भी जादू के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, आरटीओ हिमेश तिवारी, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह ने सभी को प्रशस्ति पत्र/प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, वर्धमान एकेडमी, बीएनजी पब्लिक स्कूल, सेंट जोन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, देवनागरी इन्टर कॉलेज, खालसा इन्टर कॉलेज, कौशिक इन्टर कॉलेज, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में स्थापित रोड सेफ्टी क्लब को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ दिवाकर सिंह, पीडब्लूडी से अधिशासी अभियन्ता सारस्वत, संजीव शर्मा, सहायक अभियन्ता एस०एस०मान, एसीएमओ, कुलदीप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सुधीर सिंह, यात्रीकर अधिकारी, राहुल शर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), आलोक सिसौदिया, समाजसेवी, के0के0शर्मा, आरएम रोडवेज, अमित नागर अध्यक्ष, निशिका सोसाईटी, पिंकी चिन्योटि, ट्रांसपोर्टर, सुमित शर्मा, ट्रांसपोर्टर, बस यूनियन से हाजी इमरान, जगदीश सिंह, एआरएम मेरठ डिपो, ए०के०त्रिवेदी, एआरएम, सोहराबगेट डिपो उपस्थित रहे।
0 Comments