Subscribe Us

एंजल इन्वेस्टर्स स्टार्टअप और बिजनेस के लिए जुटाएंगे पूंजी

-स्टार्टअप का सहारा बनेंगे एंजेल इन्वेस्टर्स


मेरठ। एंजेल इन्वेस्टर्स का नेटवर्क बनाकर स्टार्टअप्स को निजी फंडिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमआईईटी में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम और स्टार्ट इन यूपी के सहयोग से वर्कशॉप आयोजित हुई। इस अवसर पर निवेश के इच्छुक लगभग 100 निवेशक, जिसमें मेरठ शहर के विभिन्न बैंकर, सीए, वरिष्ठ चिकित्सक, उद्योगपति, वरिष्ठ शिक्षाविद आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमडी यूपीएलसी अक्षय त्रिपाठी, एसोसिएट डायरेक्टर केपीएमजी अभिषेक तिवारी, इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद, महानिदेशक डॉ. आलोक चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


अभिषेक तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश में स्टार्ट इन यूपी एंजल निवेशकों का एक पूल तैयार करेगा जो स्टार्टअप्स को फंड देंगे। इस उद्यमिता वाले दौर में जहां हर कोई अपने स्टार्टअप के जरिए न सिर्फ कमाई कर रहा है, बल्कि लोगों को नौकरियां भी दे रहा है, इसमें एंजल इन्वेस्टर्स की भूमिका काफी अहम है।
इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद ने कहा की जिनके पास आइडिया तो होता है, लेकिन फंडिंग की कमी होती है उनका सहारा एंजेल इन्वेस्टर्स होते हैं। कार्यशाला का उद्देश्य स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र में प्रवृत्तियों, चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा कर समाधान करना रहा।
इस दौरान सीए राजीव गुप्ता, दिव्यांशु शुक्ला, एसपीएस चौहान, साहिल कुमार साहिल, अमित अग्रवाल, आशीष कुमार, वरुण कौशिक, सुशील चौहान, सतेंद्र नागर, सीए सीमा बंसल, आशुतोष वशिष्ठ और मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।मंच संचालन माधुरी गुप्ता ने किया।


Post a Comment

0 Comments