दुनिया का पहला विज्ञान आधारित रियलिटी शो 15 जून 2023 से
-विज्ञान घर सीजन 3 इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में होगा
-विज्ञान घर सीजन 3 में पुरानी भारतीय वैज्ञानिक संस्कृति परंपरा के साथ आधुनिक विज्ञान का सामंजस्य होगा : विज्ञान गुरु
गाजियाबाद, साहिबाबाद। प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा दुनिया के सबसे पहले विज्ञान आधारित रियलिटी शो "विज्ञान घर" सीजन 3 का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होगा। विज्ञान गुरु दीपक शर्मा ने बताया कि यह आयोजन दो स्थानों पर होगा। 15 जून से 20 जून तक इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज,साहिबाबाद में और 21 जून से 23 जून तक हल्द्वानी के एमआईईटी कॉलेज में बेस कैंप रहेगा। इस दौरान 21 जून को मड्ड थेरपी और पृथ्वी की परिधि मापने का रियल प्रयोग,22 व 23 जून को नेचर वॉक और देवस्थली आर्यभट खगोल वेधशाला का भ्रमण होगा । 24 जून को वापस इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में समापन व विजेता घोषित किया जाएगा।
विज्ञान गुरु ने बताया कि 10 दिन के लिए देशभर से चयनित 20 विज्ञान में रुचि रखने वाले युवा वैज्ञानिक इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बने विज्ञान घर में रहेंगे । इनका इस दौरान बाहरी दुनिया से किसी प्रकार का संवाद नही होगा। विज्ञान युवा हर रोज कोई न कोई विज्ञान प्रयोग या देश दुनिया की समस्याओं पर ही विज्ञान की मदद से समाधान ढूढने की कोशिश करेंगे। विज्ञान पुत्रों की घोषणा प्रतिदिन की जाएगी और आखिरी दिन में फाइनल विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। विज्ञान घर में रियल शोध करने वाले वैज्ञानिक भी शामिल रहेंगे।
विज्ञान गुरु ने बताया कि विज्ञान घर जून 2015 में शुरू किया गया था और यह तीसरा विज्ञान घर बनाया जा रहा है। समिति द्वारा विज्ञान घर के सभी सदस्यों का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। कॉलेज के अंदर विज्ञान घर का सेटअप तैयार होना शुरू हो गया है।
0 Comments