निदेशक डॉ बृजेश सिंह ने कहा कि वृक्ष मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन मिलता है, जो की हमे जीवन देते हैं वृक्षों को लगाना ही नहीं अपितु इन्हें बचाए रखना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए धरती पर जितना अधिक से अधिक वृक्ष होंगे उतना ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगा।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक दीपक शर्मा ने कहा की इस बार हमारे देश में पर्यावरण दिवस का मूल मंत्र प्रकृति के अनुकूल जीवन जीने की कला है। हम अपनी जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।
इस दौरान निदेशक डॉ बृजेश सिंह, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक दीपक शर्मा,आईक्यूएसी हेड डॉ प्रवीण चक्रवर्ती, उन्नत भारत अभियान कोऑर्डिनेटर डॉ स्वपन सुमन एवं मीडिया हेड अजय चौधरी ने पौधे रोपे ।
0 Comments