Subscribe Us

बायो टेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा औषधीय पौधे रोपे

मेरठ। एमआईईटी के बायो टेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। इस दौरान विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा 51 औषधीय पौधे लगाए गए।इस दौरान नीम,तुलसी,ब्राम्ही/ बेंग साग,ब्राम्ही,चिरायता / भुईनीम,भुई आंवला,मीठा घास,घृतकुमारी/ घेंक्वार,महुआ, शतावर, शतावर आदि के औषधीय पौधे रोपे गए। कॉलेज की आशाएं संस्था द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ असद आमिर, डॉ दिव्या चौधरी, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ अंजली राठी,डॉ सोनिया शर्मा, डॉ सुबीर बॉस, डॉ रोबिन पुंडीर, डॉ आकांक्षा, अदिति, सरिता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments