Subscribe Us

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम



साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के एमएसएमई बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा तीन सप्ताह का ऑनलाइन महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एआईसीटीई की सलाहकार डॉ ममता रानी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ आरके भारती, डॉ दीप्ति भटनागर, इनक्यूबेटर हेड प्रियंका गुप्ता ने किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका गुप्ता ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को एक आर्थिक गतिविधि की अवधारणा, योजना, आरंभ और लॉन्च करने के लिए प्रशिक्षित करना है। 

इस दौरान 70 से अधिक महिलाओ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आईपी कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार, सह समन्वयक मुकुल जैन, दिया गुप्ता, ख़ुशी, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments