Subscribe Us

विश्व पर्यायवरण दिवस पर वेंक्टेश्वरा में वृहृद वृक्षारोपण




मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान, वीजीआई मेरठ एवं वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहृद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली का शानदार आयोजन किया गया। 

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएफएस एसपी सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-2 वेंक्टेश्वरा अपने सामाजिक सरोकारो के लिए पूरे देश में जाना जाता है। आज इसी पहल के साथ मेरठ एवं मुरादाबाद प्रभाग में वेंक्टेश्वरा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पाँच हजार से अधिक पौधो को रोपित किया जा रहा है। वेंक्टेश्वरा संस्थान के अब्दुल कलाम सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृहृद वृक्षारोपण संगौष्ठी एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, वरिष्ठ आईएफएस एसपी सिंह, वन विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुमित राठी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। 

Post a Comment

0 Comments