Subscribe Us

उन्नत भारत अभियान के तहत एमआईईटी में विश्व साइकिल दिवस मनाया

साइकिल की सवारी कई मायनों में है फायदेमंद : डॉ स्वपन सुमन 



मेरठ। उन्नत भारत अभियान के तहत मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों के लिए ek  दिन की पाबंदी लगाई गई। सभी को साइकिल से आने के लिए कहा गया। छात्र एवं शिक्षक उत्साह पूर्वक साइकिल चलाकर कॉलेज परिसर में पहुंचे। उन्नत भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ स्वपन सुमन ने कहा साइकिल की सवारी करना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद फायदेमंद है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिदिन 30 मिनट साइकिल की सवारी हमारे शरीर में मौजूद इम्यून सेल को सक्रिय करती है, जिससे बीमार होने का खतरा कम हो जाता है। साइकिल की सवारी करना ना सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

मीडिया हेड अजय चौधरी ने कहा की एक तरफ जहां पेट्रोल, डीजल की कीमत आसमान छू रही है तो दूसरी तरफ उनके ज्यादा इस्तेमाल से वातावरण को क्षति पहुंचती है। तमाम गाडियां रोड पर चलते हुए हार्मफुल गैसेज छोड़ जाती हैं जिसकी वजह से हमारे पर्यावरण को हानि पहुंचती है। ऐसे में साइकिल का उपयोग एनवायरनमेंटल फ्रेंडली साबित होता है। 

इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डॉ हनी तोमर, डॉ भूपेंद्र शर्मा,विभाग अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments