Subscribe Us

एमआईईटी के एमबीए विभाग में फ्रेशर पार्टी में धमाल

मिस्टर फ्रेशर सौरभ, मिस फ्रेशर कशिश को चुना 

मेरठ। एमआईईटी के एमबीए विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ ब्रिजेश सिंह, डॉ. हनी तोमर, डॉ. मधुबाला शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीनियर छात्र भांगड़ा की धुन पर खूब थिरके, छात्रों ने नृत्य, एकल गीत, कविता, खेल और नाटक जैसे कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। फैशन शो में स्टूडेंट के कैटवॉक पर जमकर तालियां बजी। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। जिसमें मिस्टर फ्रेशर सौरभ, मिस फ्रेशर कशिश, मिस्टर हैंडसम आर्यन पूनिया, मिस चार्मिंग देवांशी, मिस्टर फैशनिस्टा विक्की यादव, मिस फैशनिस्टा संस्कृति को चुना गया। मंच संचालन दानिया व यतिन ने किया। इस अवसर पर डॉ रीनू ,डॉ वैशाली,रॉकी सचान छात्र कोर्डिनेटर में सागर यादव,ज्योति,बुलबुल,अभिषेक रहे ।

Post a Comment

0 Comments