-डांडिया और डीजे शीआकैट की मस्ती में झूमा तन-मन
-एमआईईटी में डांडिया नाईट और डीजे शीआकैट की धुन पर खूब थिरके छात्र-छात्राएं
-डीजे शीआकैट के म्यूजिक पर छात्रों ने मचाया धमाल, मेरठ में दिखा गुजराती रंग
मेरठ। नवरात्रि के पावन अवसर पर एमआईईटी में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभमुख्य अतिथि जानी थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी, कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ हनी तोमर, अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कॉलेज की संस्कृति सोसाइटी के छात्र-छात्राओं द्वारा डांडिया गरबा की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।कॉलेज के बैंड बंदिश ने छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। डांडिया नाइट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ डांडिया नृत्य किया। भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में छात्र-छात्राओं ने डांडिया रास कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। डीजे शीआकैट के म्यूजिक के गानों पर छात्र खूब थिरके और छात्र बोले वंस मोर वंस मोर....। भक्ति गीतों व फिल्मी गानों पर शुरू हुआ डांडिया नाइट का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में पहुंचा तो पुरुष व महिला शिक्षक भी खुद को रोक नहीं सकीं और सबने मिलकर खूब धमाल मचाया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने बताया कि माता की भक्ति में खेले जाने वाले डांडिया व गरबा महिलाओं व युवाओं के लिए मनोरंजन का माध्यम हो चुका है। शानदार प्रस्तुतियां करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments