Subscribe Us

घुटनों एवं कूल्हों के लगातार सफल प्रत्यारोपण के बाद वेंक्टेश्वरा में अब विश्वस्तरीय एडवांस स्पोर्ट्स सर्जरी के सभी सफल उपचार शुरू

विम्स के ऑर्थो विभाग के चिकित्सकों ने रचा इतिहास, विगत एक माह के अन्दर एक दर्जन सफल एडवांस स्पोर्ट्स इन्जरी के ऑपरेशन कर किया अनोखा कारनामा।

 पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में विकसित होगा वेंक्टेश्वरा - डॉ सुधीर गिरि चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।

अब विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं स्पोर्ट्स इंजरी से सम्बंधित अन्य मरीजों को दिल्ली, गुरूग्राम या मुम्बई जाने की जरूरत नहीं, दस गुना कम खर्चों पर विम्स में सभी एडवांस स्पोर्ट्स सर्जरी उपलब्ध  डॉ. नजमुल हुदा विख्यात ऑर्थोपेडिक्स सर्जन एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग, विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल।

 स्पोर्ट्स इंजरी, सभी प्रकार के छोटे बड़े ऑपरेशन एवं एडवांस केन्सर सर्जरी समेत आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए विम्स में पाँच लाख रूपये तक सभी उपचार बिल्कुल मुफ्त - प्रो. आई.बी. राजू विख्यात सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विम्स हॉस्पीटल।

विम्स में नये साल 2024 जनवरी माह से एन्टी-रेट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) एवं एडवांस डॉयलेसिस सुविधाऐं हो जायेंगी शुरू - डॉ. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति एवं आधिकारिक प्रतिनिधि समूह चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।



लखनऊ, संवाददाता।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में विगत एक माह में हुई एक दर्जन से अधिक सफल एडवांस स्पोर्ट्स सर्जरी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने पूरी ऑर्थोपेडिक्स टीम को अपने यहाँ सफल ‘‘एडवांस स्पोटर््स सर्जरी‘‘ शुरू करने पर बधाई देते हुए विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाओं के सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की बात कही।

श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विख्यात आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. नजमुल हुदा एवं उनके सहयोगी डॉ. शाहिद मीर ने बताया कि घुटनों एवं कूल्हों के सफल प्रत्यारोपण के बाद पिछले नवम्बर माह से विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में अब ‘‘एडवांस स्पोर्ट्स सर्जरी‘‘ शुरू हो गई है। हमारे यहाँ पिछले एक माह में ही एक दर्जन से अधिक सफल एडवांस सर्जरी की गयी है। अब ‘‘स्पोर्ट्स इंजरी‘‘ के मरीजों को महंगे इलाज के लिए दिल्ली, गुरूग्राम एवं मुम्बई जाने की आवश्यकता नहीं है।




विम्स के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आई.बी. राजू ने बताया कि विम्स हॉस्पीटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन, एडवांस सर्जरी एवं केन्सर उपचार आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। जनवरी माह से एन्टी-रेट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) एवं एडवांस डायलिसिस सुविधाऐं भी शुरू हो जायेगी। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार डॉ. वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलपति डॉ. राकेश कुमार यादव, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, हॉस्पीटल सी.ई.ओ. डॉ. एस.पी. सिंह, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, डॉ. शाहिद मीर, डॉ. अल्ताफ, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments