Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के फेस्ट में जस्सी गिल और बब्बल राय की रॉकिंग परफॉर्मेंस

-उदभव फेस्ट मे जस्सी गिल और बब्बल राय के गानों पर युवाओं ने लगाए ठुमके

-इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर चढ़ा मस्ती का सुरूर

साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय टेक्नोकल्चर फेस्ट उदभव 2024 के आखिरी दिन मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस हुई। 


अपनी आवाज से युवा दिलों पर छाने वाली मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय ने शनिवार की शाम को औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में लाइव प्रस्तुति से युवाओं के होश उड़ा दिए। जस्सी गिल और बब्बल राय ने एक से बढ़कर एक गाने सुनकर और अपने अंदाज से छात्र-छात्राओं के जोश को परवान चढ़ा दिया। चारों तरफ मस्ती का सुरूर, इस तरह रहा कि वंस मोर, वंस मोर की आवाज गूंज उठी। देर रात तक कॉलेज परिसर में मस्ती का आलम छाया रहा। मंच रंगीन रोशनी से नहाया था, सीटियों का शोर और मोबाइल से फोटो लेने की होड़ मची थी, जैसे-जैसे रात होती गई आवाज का जादू और छात्रों का उत्साह दुगना होते गए।

जस्सी गिल और बब्बल राय ने अपने लोकप्रिय गीतों की श्रृंखला में बापू जमींदार, निकले करंट, गिटार सिखदा.., तेरे लेई, कुड़ी तू पटाका, यार जट्ट दे, जट्ट दे टिकने, गब्बारू आदि गाने गाए। गीत सुनकर छात्र-छात्राओं को थिरकने के लिए विवश कर दिया।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ विकास गुप्ता,मीडिया हेड अजय चौधरी, अखिल गौतम,मनोज अग्रवाल और छात्र कोऑर्डिनेटर हर्ष शुक्ला, ईशांत,खुशी,समाना,उमंग का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments