Subscribe Us

एमआईईटी के सीएसई आईओटी विभाग छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

मेरठ। एमआईईटी के बीटेक सीएसई आईओटी विभाग के छात्रों ने नोएडा स्थित ऐप स्क्वाडज़ सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में औद्योगिक भ्रमण किया। औद्योगिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी के क्षेत्र में कामकाज की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच अंतर को पाटने की कोशिश की, जिससे छात्रों को उद्योग प्रथाओं और नवाचारों की एक झलक मिली। डीन सीएस आईटी डॉ अंकुर सक्सेना ने कहा कि सीएसई आईओटी विभाग भविष्य में अन्य बड़ी कंपनियों मेंभी औद्योगिक भ्रमण की योजना बना रहा है। इस प्रकार की औद्योगिक यात्रा से शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच की दूरी कम हो जाती है। विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक ज्ञान भी आवश्यक है। इस भ्रमण का नेतृत्व आईओटी विभाग से रितु सिंह और मीतू मान ने किया। संस्थान के चेयरमैन विष्णु सरन,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक डॉ एस.के सिंह, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन डॉ संजीव सिंह,डीन सीएस आईटी डॉ अंकुर सक्सेना ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments