Subscribe Us

एमआईईटी के एमबीए विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ

मिस्टर फेयरवेल सागर ,मिस फेयरवेल निशू बनी

मेरठ। एमआईईटी के एमबीए विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ संजीव कुमार सिंह ,प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांशा अग्रवाल ,डीन सीएस आईटी डॉ अंकुर सक्सेना, चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, विभागाध्यक्ष डॉ मधुबाला शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने  विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे ,सोलो सोंग,शायरी,गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फेयरवेल रहा। फैशन शो में स्टूडेंट के कैटवॉक पर जमकर तालियां बजी। मिस्टर फेयरवेल सागर यादव,मिस फेयरवेल निशू बनी। इस दौरान निशा शर्मा,प्रियंका शर्मा,स्वाति अग्रवाल,साक्षी बलियान कार्यक्रम संयोजक रहे। इस अवसर पर डॉ मधु बाला शर्मा,डॉ वैशाली गोयल,डॉ शशांक गोयल ,रजनीश,निशा शर्मा,अजय चौधरी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments