Subscribe Us

स्वैच्छिक रक्तदान शिवरों के लिए एमआईईटी सम्मानित

मेरठ। विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर प्यारेलाल शर्मा जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय की मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ सुदेश कुमारी और प्रभारी रक्तकेंद्र डॉ कौशलेंद्र सिंह ने एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और रक्तदान शिविर समन्वयक अजय चौधरी को सर्वाधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुनीत अग्रवाल ने कहा कि हम छात्रों के बीच शिक्षा में विभिन्न स्वैच्छिक सेवा भावनाओं के साथ-साथ मूल्यों को भी विकसित करते हैं। संस्थान में हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। चेयरमैन विष्णु शरण, कैंपस निदेशक प्रो डॉ एसके सिंह ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments