Subscribe Us

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एआई और डाटा एनालिटिक्स बूटकैंप का सफल आयोजन

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने एडुनेट फाउंडेशन के सहयोग से 20–21 अगस्त 2025 को दो दिवसीय बूटकैंप का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आईबीएम स्किल्सबिल्ड और वोडाफोन इंटेलिजेंट सॉल्यूशंस के अंतर्गत हुआ। इसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग की नई तकनीकों से जोड़ना था। बूटकैंप में खास ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा एनालिटिक्स (पावर बीआई) पर रहा।

कार्यक्रम में बी.टेक, बीसीए, बीबीए, एमसीए और एमबीए के 1000 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने छात्रों को एआई टूल्स और एनालिटिक्स की आज के पेशेवर जगत में अहमियत के बारे में जानकारी दी।

समन्वयक आयुष सिंघल ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के करियर को नई दिशा देते हैं। सभी विभागाध्यक्ष कार्यक्रम में मौजूद रहे और पूरा सहयोग दिया।

निदेशक प्रो. (डॉ.) के.एल.ए. खान ने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की और एडुनेट फाउंडेशन की टीम की विशेषज्ञता की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा (सीसीएस), डॉ. नीरज कांत शर्मा (आईक्यूएसी) और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह पहल उद्योग और शिक्षा जगत के बीच की दूरी को कम करेगी।

एडुनेट फाउंडेशन की टीम ने बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक सत्र लिए। छात्रों ने एआई और डाटा एनालिटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों का व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments