Subscribe Us

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं उ0प्र0 पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ’’मिशन शक्ति, साईबर क्राईम एवं युवाओ में नारकोटिक्स (नशीले पदार्थो) के बढते सेवन’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार।

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं उ0प्र0 पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ’’मिशन शक्ति, साईबर क्राईम एवं युवाओ में नारकोटिक्स (नशीले पदार्थो) के बढते सेवन’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार।

स्कूल/कॉलेज एवं विश्वविद्यालयो के साथ मिलकर ड्रग माफियो एवं नशीले पदार्थो का अवैध व्यापार करने वालो की कमर तोड़ने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार- श्री शलभ माथुर, वरिष्ठ आई0पी0एस0 एवं पुलिस उप-महानिनरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र उत्तर प्रदेश।

साईबर क्राईम में युवाओ, विशेष रूप से छात्राओ की आई0डी0 से छेड़छाड के सबसे अधिक मामले, युवाओ से अपील कि अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें, एवं अपनी आई0डी0 हमेशा लॉक रखे- श्री आदित्य लाँग्हे, आई0पी0एस0 एवं पुलिस अधीक्षक, अमरोहा।

केन्द्र में आदरणीय मोदी जी एवं प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने क्रमशः देश एवं प्रदेश को अपराधमुक्त कर निवेश के नये आयाम स्थापित किये- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

वेंक्टेश्वरा समूह यू0पी0 पुलिस के साथ मिलकर प0उ0प्र0 में विशेष रूप से मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल के स्कूल/कॉलेजों में साईबर क्राईम एवं नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलायेगा- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।

मिशन शक्ति अभियान से महिला सुरक्षा/सम्मान एवं सशक्तीकरण को नयी दिशा मिली- श्री राजीव कुमार सिंह, एडिशनल एस0पी0, अमरोहा, यू0पी0।







मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं यूपी पुलिस के सहयोग से मिशन शक्ति, साईबर क्राईम एवं युवाओ में बढ़ती नशे की लत विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें डीआईजी शलभ माथुर समेत उप्र पुलिस के आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साईबर क्राईम को रोकने,युवाओ में बढ़ती नशे की लत पर लगाम लगाने एवं मिशन शक्ति द्वारा महिला सशक्तिकरण की पुरजोर वकालत करते हुए वेंक्टेश्वरा के साथ मिलकर मेरठ, मुरादाबाद मण्डल समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संयुक्त जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही। 






श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ सीवी रमन सभागार में आयोजित मिशन शक्ति, साईबर क्राईम एवं युवाओ में नारकोटिक्स का सेवन विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमीनार का शुभारम्भ मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी शलभ माथुर, समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लाँग्हे, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डॉ संजीव भट्, डॉ एनके कालिया, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, डॉ राकेश यादव, अलका सिंह, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, राकेश कुमार, गुरूदयाल कटियार, जेपी सिंह, अश्रिता दुबे,संजीव राय, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments