Subscribe Us

बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

छात्रों को अनुशासित और नियमित रहने की सलाह दी



मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नए सत्र के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने छात्रों को कॉलेज में अनुशासित और नियमित रहने के लिए सलाह दी। विभागाध्यक्ष डॉ असद आमिर ने छात्र छात्राओं को कॉलेज की जानकारी देते हुए रैगिंग ना करने के निर्देश दिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार संबंधित संभावनाओं से अवगत कराया। 

डॉ दिव्या चौधरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कुछ सीखने का दिन है। इसलिए समय का सदुपयोग करें। कार्यक्रम में बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग से डॉ हिरदेश कुमार, डॉ दिव्या चौधरी, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ अलका सागर, डॉ सुधीर कुमार बोस, अभिनव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments