Subscribe Us

लुफ्त:गरबा डांडिया नाइट में रंग बिरंगी परम्परागत पोशाकों में खूब नाचे एमआईईटी के छात्र-छात्राएं

-गरबा-डांडिया और डीजे मोक्ष की मस्ती में झूमा तन-मन

-एमआईईटी में गरबा डांडिया नाईट और डीजे मोक्ष की धुन पर खूब थिरके छात्र-छात्राएं

-डीजे मोक्ष के म्यूजिक पर छात्रों ने मचाया धमाल, मेरठ में दिखा गुजराती रंग 






मेरठ। नवरात्रों के पावन अवसर पर शहर में अपनी तरह के पहले आयोजन 'गरबा डांडिया नाईट' की मस्ती इस कदर चढ़ी कि एमआईईटी कॉलेज में मौजूद हर किसी का तन-मन झूम उठा। छात्र-छात्राओं के पांव भी खुद-ब-खुद थिरक उठे। डांडिया व गरबा नृत्य के साथ ही गीत-संगीत का ऐसा दौर चला कि सबके लिए कार्यक्रम यादगार बन गया। कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में पहुंचा तो  पुरुष व महिला शिक्षक भी खुद को रोक नहीं सकीं और सबने मिलकर खूब धमाल मचाया। जानी-मानी बॉलीवुड की प्रोफेशनल एंकर शिल्पा वत्स के संगीत एवं मंच संचालन से कार्यक्रम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। संचालन के उनके अंदाज व प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।




डांडिया गरबा नाईट कार्यक्रम का शुभारंभ शाम को एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण,विशिष्ट अतिथि वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ भूपेंद्र शर्मा, चीफ प्रॉक्टर हनी सिंह और कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया।  

भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में छात्र-छात्राओं ने गरबा कर कार्यक्रम का आनंद लिया। 

डीजे मोक्ष के म्यूजिक के गानों पर छात्र खूब थिरके और छात्र बोले वंस मोर वंस मोर....। भक्ति गीतों व फिल्मी गानों पर शुरू हुआ गरबा डांडिया नाइट का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने बताया कि माता की भक्ति में खेले जाने वाले गरबा महिलाओं व युवाओं के लिए मनोरंजन का माध्यम हो चुका है। शानदार प्रस्तुतियां करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

गरबा नाइट में एविन्स इवेंट्स कार्यक्रम पार्टनर और मेरठ रेडियो 89.6 एफएम रेडियो पार्टनर रहा। 

Post a Comment

0 Comments