Subscribe Us

वेंक्टेश्वरा के चिकित्सक एवं मेडिकल स्टूडेन्टस स्पोटर्स एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे है शानदार प्रदर्शन- डॉ राजीव त्यागी

  • आर्मी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित आल इण्डिया स्पोटर्स एवं कल्चर फैस्टिवल ओरा-2023 में विम्स का जलवा
  • वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राओ ने झटके एक दर्जन से अधिक पदक एवं सर्टीफिकेट
  • भारतीय सेना आर्मी मेडिकल कोर के मेजर जनरल डॉ सुरेन्द्र मोहन ने एसीएमएस के कुलसचिव कर्नल डॉ एके सिंह के साथ मिलकर विजेता छात्र-छात्राओ को मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर किया सम्मानित
  • स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत मिशन को साकार करते हुए वेंक्टेश्वरा के डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडैन्टस ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह
  • वेंक्टेश्वरा के चिकित्सक एवं मेडिकल स्टूडेन्टस स्पोटर्स एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे है शानदार प्रदर्शन- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान




मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस विम्स के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओ ने आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंसेस दिल्ली कैन्ट द्वारा आयोजित आल इण्डिया कल्चर एवं स्पोटर्स फैस्टिवल ओरा-2023 में देश के पचास से अधिक सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजो के साथ हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में एक दर्जन से अधिक मेडल एवं सर्टीफिकेट जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। चार दिवसीय इस कल्चरल फैस्टिवल में जीतकर आये खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देते हुए समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राऐं स्वास्थय एवं शानदार चिकित्सीय सेवाओ में सफलता के नित नये आयाम स्थापित कर रहे है।



आर्मी मेडिकल कॉलेज नयी दिल्ली द्वारा आयोजित इस ऑल इण्डिया कल्चरल एवं स्पोटर्स फैस्टीवल ओरा-2023 के बारे में विस्तार से बताते हुए चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि इस चारदिवसीय फेस्टिवल में डिबेट एवं नुक्कड़ नाटक में विम्स की अनिकेत टीम प्रथम, एकल क्लासिकल नृत्य में अनिकेत प्रथम, श्रीत्विक शेखर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कार्टून मैकिंग (कोरोना से जागरूकता के लिए) में विम्स की जानहवी शर्मा प्रथम, एकल अभिनय में अनिकेत प्रथम पैंटिंग में अभिषेक कटियार, द्वितीय एवं अनुष्का द्विवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

विम्स के छात्र-छात्राओ के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, डीन एकेडमिक डॉ संजीव भट्, एमएस डॉ आईबी राजू, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, नीतू श्रीपाल, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, एमए चौधरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments