Subscribe Us

एमआईटी में युवा महोत्सव मृदंग-2023 में रॉकिंग परफॉर्मेंस

-एमआईटी में मृदंग-2023 की मची धूम

-बॉलीवुड और हॉलीवुड गीतो पर झूमे छात्र 

-बैटल ऑफ बैंड की धुन से सांस्कृतिक संध्या सुरमई बनी

-युवा-महोत्सव मृदंग-2023 में फैशन का तड़का



मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में वार्षिकोत्सव मृदंग-2023 का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय युवा महोत्सव मृदंग का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अलोक चौहान, डायरेक्टर डॉ सोमेंद्र शुक्ला,प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना, गणेश पूजा और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से मृदंग को नए आयाम पर पहुंचा दिया ।



मृदंग में छात्र-छात्राओं ने सिंगिंग कम्पटीशन में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड और हॉलीवुड के नए पुराने गीत म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ गाए और सभी गायकों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया । गानों के बोल थे… सुन रहा है ना तू… तुझे कितना चाहने लगे हम... तोसे नैना... सूरज डूबा है यारों… जैसे गाने से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद नुक्कड़ नाटक में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक पेश किए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जैसे एसिड अटैक, बलात्कार, कन्या भूण हत्या आदि सामाजिक मुद्दों को नाटक के द्वारा मंच पर प्रस्तुत करा।




दोपहर में कार्यक्रम बैटल ऑफ बैंड प्रतियोगिता रहा। जिसमें विभिन्न कॉलेजों से 05 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बैंड्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी ने अपने-अपने बैंड बजाकर सुरों की महफिल का जादू बिखेरा, बैंड की धुन पर छात्र-छात्राओं ने घंटों डांस किया। शाम में सहज़ बैंड की 

विशेष परफॉर्मेंस ने बॉलीवुड गीतों पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। बैंड की धुन में छात्र-छात्राओं ने खूब मस्ती की और बार-बार तालियां बजाकर बैंड का उत्साह भी बढ़ाया।






कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाम को फैशन शो रहा। फैशन शो में चार थीम का लुक दिखाई दिया जैसे इंडो –वेस्टर्न, बॉलीवुड,डेनिम,स्पोर्ट्स के साथ आकर्षक परिधान पहनकर छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक किया। युवाओं ने भी तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में डीजे नाइट पर छात्र खूब थिरके। मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि 15 अप्रैल को शाम 6:00 बजे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रद्धा पंडित की लाइव परफॉर्मेंस होगी।

इस दौरान प्राचार्य डॉ नीरज कांत शर्मा, कोऑर्डिनेटर रितिमा, डॉ गौरव शर्मा, नीरज प्रताप, आरजे तन्वी और मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments