मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एमआईटी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में प्यारेलाल जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ राजीव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार जैन, एमआईटी के निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी और रितिमा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान शिविर सराहनीय पहल है। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने ब्लड डोनेट करके छात्रों का मनोबल बढ़ाया। प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा ने ब्लड डोनेट करके छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
शिविर कोऑर्डिनेटर एवं मीडिया हेड अजय चौधरी ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।
इस दौरान विद्यार्थियों ने 55 यूनिट रक्तदान किया। शिविर कोऑर्डिनेटर एवं मीडिया हेड अजय चौधरी ने प्यारेलाल जिला अस्पताल की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर में एमआईटी की एनएसएस इकाई और रेडियो मेरठ 89.6 एफएम का सहयोग रहा।
इस अवसर पर रितिमा, डॉ सपना देशवाल, तान्या शर्मा, मुकेश, डॉ नीरज कांत शर्मा, डॉ गौरव शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
0 Comments