Subscribe Us

वेंकटेश्वरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर "परिवर्तनकारी शिक्षा के लिए प्रयास" विषय पर दोदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन

  • भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो डीएस चौहान, यूपीटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आरके खांडाल, दून विश्वविद्यालय एवं तेजपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वीके जैन, उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे ओ पी नेगी, अमेजॉन के साउथ एशिया रीजनल हेड लोकेश मेहरा, समेत देश के दो दर्जन से अधिक विश्वविद्यालय के कुलपतियों, शिक्षाविदो एवं उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत कर नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारत को फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की वकालत की।
  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐतिहासिक एवं बहुत ही क्रांतिकारी, इस शानदार नीति से विवेकानंद के सपनों का भारत बनेगा- डॉ सुधीर गिरी अध्यक्ष वेंकटेश्वरा समूह।
  • नई शिक्षा नीति में शोध, अनुसंधान, राष्ट्र प्रेम एवं महिला सशक्तिकरण का बेजोड़ संगम, इसके दम पर भारत बनेगा विश्व गुरु- प्रो डीएस चौहान मुख अतिथि यूपीटीयू, यूटीयू, एलपीयू समेत देश के आधा दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति एवं पूर्व अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली।
  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में युवाओं के लिए लाखों स्वर्णिम अवसर, पर हम सबको मिलकर देश के अंतिम छोर तक यानी अंत्योदय तक इसे पहुंचने के लिए एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर करना होगा मुख्य फोकस- प्रो आरके खांडल पूर्व कुलपति यूपीटीयू एवं पूर्व वाइस चेयरमैन ग्लाइकोल इंडिया लिमिटेड
  • नई शिक्षा नीति एवं कारपोरेट जगत के बीच एक ब्रिज बनकर भारतीय स्किल्ड  युवाओं के लिए देश-विदेश में शानदार मंच होगा उपलब्ध- प्रो लोकेश मेहरा रीजनल हेड अमेजॉन साउथ एशिया रीजन



मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित  वेंकटेश्वर  संस्थान में एन ई पी 2020 पर परिवर्तनकारी शिक्षा के लिए प्रयास" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया गया, इस नेशनल समिट में देश के विभिन्न केंद्रीय एवं स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपतियों, विख्यात वैज्ञानिको समेत उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस शानदार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन पर मंथन करते हुए सभी ने इसके बल पर भारत को फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की वकालत की।


वेंकटेश्वरा संस्थान के डॉक्टर सी वी रमन सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित दो दिवसीय "परिवर्तनकारी शिक्षा के लिए प्रयास" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो डीएस चौहान, प्रधान सलाहकार प्रो वी पी एस अरोड़ा, प्रतिकुलाधीपति डॉ राजीव त्यागी, यूपीटीयू के पूर्व कुलपति प्रो आर के खांडल, तेजपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वीके जैन, अमेजॉन के रीजनल हेड साउथ एशिया प्रो लोकेश मेहरा, उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोओ पी नेगी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, ग्रुप एडवाइजर आरएस शर्मा, कुलसचिव प्रोपीयूष पांडे, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ राजेश सिंह,  डॉ दिव्या गिरधर, डॉ एलएस रावत,  डॉ एस एन साहू, डॉ एना ब्राउन, मेरठ परिसर  निर्देशक डॉ प्रताप सिंह, डॉ पूजा शर्मा डॉ अनिल जायसवाल, आशी नायर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments