मशीनों पर काम करने वाले हाथों ने कूची और कैनवास से दिखाया कला का कमाल
मेरठ। प्रकृति की अद्भुत,असीम सुंदरता को चित्रों में चित्रित करना भी एक अद्भुत कला है। छात्र-छात्राओं ने जब अपनी कल्पना की उड़ान को कैनवास पर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया तो लोग देखते रह गए। प्रकृति के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत करते हुए एमआईईटी के इंजीनियरिंग छात्रों ने रंगोत्सव 2023 में खूब वाहवाही बटोरीं।
सॉप कार्विंग में साबुन पर नक्काशी करके हुनर दिखाया। टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने सफ़ेद रंग की टी-शर्ट को नई-नई कलाकृतियों को दर्शाया। छात्रों ने टी-शर्ट पर पेंटिंग के लिए फैब्रिक कलर का इस्तेमाल किया। मटका और बोतल पेंटिंग में विद्यार्थियों ने मिट्टी के बर्तन एवं कांच की बोतलों पर पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण आदि विषयों पर प्रकाश डाला।
छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। आर्ट फेस्ट से इंजीनियरिंग के छात्रों ने दिखाया कि वे सभी क्षेत्र में आगे हैं। शाम को बैटल ऑफ डांस और मैजिक ऑफ बूगी से छात्रों ने जोरदार डांस के जरिए दर्शकों में जोश भर दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments