Subscribe Us

एमआईईटी में 6 दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

एमआईईटी में 6 दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

चौथी औद्योगिक क्रांति से रोजगार की अधिक संभावनाएं : डॉ मनदीप सिंह

मेरठ। एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में छह दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, मुख्य अतिथि भूतपूर्व वायु सेवा पायलट राजीव त्यागी, विभागध्यक्ष डॉ नेहा मित्तल, कोऑर्डिनेटर रत्नेश्वर कुमार रत्नेश, सह कोऑर्डिनेटर डॉ गजेंद्र सिंह, वक्ता डॉ मनदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विभागध्यक्ष डॉ नेहा मित्तल ने शिक्षकों को प्रोग्राम की थीम इंडस्ट्री 4.0 के बारे में विस्तार से बताया।

निदेशक डॉ बृजेश सिंह ने कहा प्रत्येक वर्ष 1 से 1.5 करोड़ लोग रोजगार वर्ग में आ रहे हैं,इसलिए उद्योगों और एजुकेशन संस्थानों को कौशल विकास के साथ-साथ एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की आवश्यकता है, ताकि देश के युवा रोजगार के अवसर पा सकें।

मुख्य वक्ता डॉ मनदीप सिंह ने ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास उद्योग 4.0 यानी चौथी औद्योगिक क्रांति के रूप में एक बड़ा अवसर मौजूद है। चौथी औद्योगिक क्रांति “स्मार्ट फैक्ट्री” के कार्य करने के दृष्टिकोण को आसान बनाता है। उद्योगों में बहुत सारे समकालीन स्वचालन,डाटा एक्सचेंज तथा निर्माण तकनीकों को एक साथ सम्मिलित कर कार्य करता है । इसलिए चौथी औद्योगिक क्रांति से भारत में बड़े पैमाने पर अवसर पैदा होंगे। उद्योगों में मशीनों का संचालन औद्योगिक क्रांति 4.0 है।  डॉ मनदीप सिंह ने नैनो टेक्नोलॉजी फोटोनिक्स डिवाइस के इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया। नैनो टेक्नोलॉजी फोटोनिक्स डिवाइस से संबंधित सिमुलेशन सॉफ्टवेयर से ट्रेनिंग भी कराई। मंच संचालन डॉ नीति बंसल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सुबोध त्रिपाठी, डॉ आशीष राव, डॉ मृत्युंजय का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments