बीसीआईएल के प्रमुख कार्यों में जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों के व्यावसायीकरण, परियोजना परामर्श, जैव सुरक्षा जागरूकता और मानव संसाधन विकास के लिए प्रौद्योगिकी का विकास और हस्तांतरण शामिल है। बीसीआईएल भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की कई प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर रहा है।
एमआईईटी में बीसीआईएल छात्रों के उत्पादों और इनोवेटिव आइडियाज को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा। छात्रों को वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि बीसीआईएल ने पहली बार देश के किसी निजी संस्थान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। एमओयू में फार्मेसी विभाग के डॉ. आलोक शर्मा एवं डॉ. अनुराग चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, मीडिया हेड अजय चौधरी ने बधाई दी।
0 Comments