Subscribe Us

स्वस्थ एवं मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी- डॉ सुधीर गिरि

 

वेंक्टेश्वरा संस्थान में मतदाता जागरूकता सेमीनार एंव जागरूकता रैली आयोजित 




मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वैंक्टेश्वरा संस्थान में मतदाता लोकतन्त्र की रीढ विषय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश के मजबूत लोकतन्त्र एवं स्वस्थ सरकार चुनने में देश के हर एक मतदाता की भूमिका एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता सगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश में मजूबत एवं स्वच्छ लोकतान्त्रिक सरकार चुनने में एक-एक वोटर की भूमिका को अहम बताया। इसके अलावा संस्थान के 150 सदस्यीय छात्र-छात्राओं की टीम गॉवों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं जागरूक करने का काम करेगी। अब्दुल कलाम आजाद सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता सगोष्ठी का विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरि,प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रो पीके भारती ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे मजूबत लोकतान्त्रिक देश में एक-एक वोट की ताकत से देश में मजबूत एवं स्वस्थ लोकतान्त्रिक गठन के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है।  



प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने युवाओं को घर-घर जाकर लोगों को धर्म, जाति, सम्प्रदाय से उपर उठकर मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मतदाता लोकतन्त्र की रीढ विषय पर आयोजित मतदाता जागरूकता सगोष्ठी को कुलपति प्रो पी के भारती एवं कुल सचिव प्रो पीयूष पाण्डे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर देश में स्वच्छ एवं मजबूत सरकार चुनने के लिए सभी को एक शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले 150 बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। सगोष्ठी में रजिस्ट्रार डॉ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक रिसर्च डॉ राकेश यादव,डॉ ऐना ऐरिक ब्राउन,अरूण गोस्वामी, वर्षा यादव, एस एस बघेल, सीओ अरशद इकबाल, नसीम अहमद, सुनील कुमार भगवानियॉ एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments