Subscribe Us

रेडियो मेरठ 89.6 एफएम ने विश्व रेडियो दिवस मनाया




मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रागण में स्थित रेडियो मेरठ 89.6 एफएम के स्टूडियो में विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। इस मौके पर रेडियो के निर्देशक डा आलोक चौहान ने श्रोताओं को विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ जानकारी दी कि रेडियो मेरठ 89.6 एफएम चौबीस घंटे प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी और आरजे पियुष, आरजे सुमित, आरजे तन्वी मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments