Subscribe Us

वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी वियम्पा में स्पोटर्स काम्पलेक्स एवं डिफेन्स/पुलिस लाईब्रेरी का शुभारम्भ


CAMPUS ADDA | EDITOR AJAY CHAUDHARY

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के तत्वाधान में संचालित सैन्य एवं पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग एकादमी ’’वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी वियम्पा में पुलिस एवं सैन्य सेवाओ की तैयारियो के लिए बने ’’स्पोटर्स काम्पलेक्स’’ एवं ’’डिफेन्स/पुलिस ट्रेनिंग लाईब्रेरी’’ का विधिवत शुभारम्भ हो गया। इसके साथ ही जल्द मेरठ एवं गजरौला परिसर दोनो में एन0सी0सी0 कैडेटस की नयी यूनिट की शुरूआत होगी, जिसमें एन0सी0सी0 ’’सी सर्टिफिकेटधारक’’ बिना लिखित परीक्षा के सेना में साक्षात्कार के आधार पर सीधे अफसर बन सकेंगे। इस आशय की जानकारी आज ’’डिफेन्स एवं पुलिस ट्रेनिंग स्पोटर्स काम्पलेक्स एवं लाईब्रेरी’’ के विधिवत शुभारम्भ के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं वियम्पा के सी0ईओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने संयक्त रूप से दी। 

वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’डिफेन्स एवं पुलिस ट्रेनिंग स्पोटर्स काम्पलेक्स एवं लाईब्रेरी’’ का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, वियम्पा के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव आदि ने फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 



अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी देश की डिफेन्स एवं पुलिस सेवाओ में कैरियर बनाने वाली एक विशिष्ट एकादमी होगी जिसमें फिजिकल, लिखित, साक्षात्कार के सम्पूर्ण तैयारी के साथ साथ ट्रेनिंग ले रहे युवाओ के होलिस्टिक डेवलेपमेन्ट के लिए देश के विख्यात पूर्व सैन्य/पुलिस अधिकारी गहन प्रशिक्षण देगे। इसके साथ ही मेरठ एवं गजरौला परिसर दोनो में एन0सी0सी0 कैडेटस की नयी यूनिट के लिए आवेदन कर दिया गया है। जल्द  ही दोनो परिसरो में एन0सी0सी0 की नयी यूनिट शुरू हो जाएगी, इसका सीधा लाभ यहां प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियों को मिलेगा। 

वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एकादमी के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने बताया कि एन0सी0सी0 के ’’सी सर्टिफिकेटधारक’’ बिना लिखित परीक्षा के सीधे सेना में अफसर बन सकेंगे। हम पूर्व सैन्य/पुलिस अफसरो की संयुक्त टीम के साथ अपने यहां प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियो को शानदार कैरियर देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक एकादमी डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक दीपक कुमार, निदेशक ब्रजपाल सिंह, कैप्टन आर0बी0 ढाका, एन0सी0सी0 ट्रेनर पूर्णिमा अग्रवाल, अरविन्द प्रकाशन लि0 के निदेशक कमलकान्त मित्तल, ब्रोड-वे के निदेशक मयंक अग्रवाल, विकास कौशिक, डॉ0 सुन्दर सिंह, स्वाति काम्बोज, पूजा सिंह, डॉ0 संजय तिवारी, तरू सिंघल, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थि रहे।

Post a Comment

0 Comments