Subscribe Us

एमआईईटी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ



मेरठ। एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका विषय "इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में एडवांस कंप्यूटिंग का अनुप्रयोग" रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजीव शौरी,एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अरुण पर्वते, डॉ जी.जी शास्त्री,विभागाध्यक्ष डॉ नेहा मित्तल ने किया। 

कार्यक्रम में देश विदेश के लगभग 300 शिक्षविदों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् नवीनतम तकनीकी विषयों द्वारा साइंस, इंटेलीजेंट कम्प्यूटर सिस्टम, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, इमेज प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर विजन तथा इनके इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अनुप्रयोग पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन्सलैण्ड के सीईओ डॉ राजीव शौरी ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग के क्षेत्र में अनुसंधान के विभिन्न विषयों के बारे में बताया। कार्यक्रम के तकनीकी पार्टनर मैचवर्कस, डिजाइनटेक व एआईसीटीई आइडिया लैब है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम समन्वयक मोहिनी सिंह, नीरज जोशी, डॉ विक्रांत, कविता चौधरी व डॉ नीलिमा का विशेष सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments