Subscribe Us

MIET KIDZ स्कूल के बच्चों ने लिया पूल पार्टी का मजा


बच्चों ने किया डांस, पूल पार्टी में की मस्ती




मेरठ। शास्त्री नगर स्थित एमआईईटी किड्स स्कूल में यूकेजी के बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चे गर्मी से राहत पाकर काफी खुश दिखाई दिए। इस दौरान स्कूल सेंटर हेड स्वाति मल्होत्रा ने बच्चों को उत्साहित किया और गर्मी से बचने के लिए उपाय बताएं। उन्होंने बताया कि बच्चों को पूल पार्टी में स्विमिंग कराई गई, जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया। 







स्कूल डायरेक्टर अजय बंसल ने कहा की छोटे बच्चों में वाटर प्ले गतिविधियाँ मोटर कौशल को मजबूत करती हैं। संतुलित बनाती हैं और नेविगेट करने की क्षमता उत्पन्न करती है। इस दौरान क्लास टीचर रजनी कपूर, नैंसी रस्तोगी, शिखा शर्मा और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।
एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments