Subscribe Us

सांसद ने नौचंदी मेले में 'आजादी का अमृत महोत्सव' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन




मेरठ। लोक संपर्क और संचार ब्यूरो,नई दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में "आजादी का अमृत महोत्सव" शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन राजेंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ शशांक चौधरी भी उनके साथ थे।  प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन के महान बलिदानियों और प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया गया है। इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की  आठ वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में पारंपरिक और डिजिटल माध्यमों का समन्वय देखने को मिलता है। प्रोजेक्शन मैपिंग, वर्चुअल रियालिटी और ऑगमेंटेड रियालिटी के माध्यम से सरकारी नीतियों को दिखाया जा रहा है।  प्रदर्शनी के साथ इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण भी किया जा रहा है। 





प्रदर्शनी की सराहना करते हुए सांसद ने अपने कमेंट में लिखा कि "देश की आजादी की लड़ाई को दर्शाने वाली यह प्रभावशाली प्रदर्शनी है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मेरठ शिवानंद पांडे ने बताया कि आजाद भारत के निर्माण का विश्वास जगाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ वर्षों की उपलब्धियों का भी प्रदर्शन यहां किया गया है।

Post a Comment

0 Comments