मेरठ। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय - मेरठ ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम मिनी (आई सी ओ पी) का आयोजन दिनांक 15 अगस्त,2022 को अपराह्न 2:00 बजे से आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर,मेरठ प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल, माननीय सांसद, मेरठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हुए हैं। यह स्वतंत्रता असंख्य देशभक्तों के बलिदानों और गौरवशाली संघर्ष के बाद प्राप्त हुई थी। आजादी का अमृत महोत्सव हम सबको प्रेरणा देता है कि हमें न केवल स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्शों,महान क्रांतिकारियों,प्रमुख घटनाओं और स्थलों का स्मरण करना चाहिए बल्कि आने वाले 25 सालों के अमृत काल में देश के विकास में मिलजुल कर अपनी पूर्ण शक्ति से योगदान करना चाहिए। पिछले 8 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने प्रतिरक्षा, विदेश नीति,आर्थिक मजबूती, कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण, उद्यमिता के विकास जैसे सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव और देश को सशक्त करने वाले कदम उठाए हैं।
अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पूरे देश में लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अमृत काल में देश के विश्व पटल पर पूर्ण गौरवशाली स्थान प्राप्त करने की दिशा में हम सबको अपना अपना योगदान पूरी संकल्प शक्ति और मनोयोग से देना चाहिए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ, शिवानंद पांडे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानियों,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्शों, स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित घटनाओं और स्थलों और विभाजन के विभीषिका को स्मरण करने के लिए, उनसे प्रेरित होने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस से संबंधित प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमृत महोत्सव के विषय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही,प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ द्वारा पंजीकृत परंपरा आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में शिक्षाप्रद और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास की विरासत के बारे में लोगों से सीधा संवाद किया गया। स्टीकर, पैंफलेट और बैनर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के उपनगरीय इलाकों में लोगों को हर घर तिरंगा अभियान और आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में जागरूक किया गया।
0 Comments