Subscribe Us

निशुल्क रक्तदान शिविर में 108 लोगो ने रक्तदान कर लोगो के जीवन बचाने की ली शपथ



Campus Adda Live Editor Ajay Chaudhary

मेरठ।  वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं वीजीआई फार्मेसी कॉलेज की ओर से आयोजित निशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनके कालिया आदि ने फीता काटकर किया। 

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि भारत सरकार की गरीब लोगो को मुफ्त चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री स्वास्थय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओ से सरकारी हस्पतालो के साथ-2 विम्स एवं प्रदेश के अन्य निजी मेडिकल कॉलेजो में प्रतिवर्ष पाँच लाख रूपये के मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की गयी हे। अब गरीब व्यक्ति भी बिना पैसे के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन एवं मंहगे ईलाज मुफ्त में करवा सकता है। 

प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति यदि प्रतिवर्ष केवल दो बार भी रक्तदान करता है, तो अकेले भारतवर्ष में सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य कारणो से प्रतिवर्ष होने वाली बीस लाख से अधिक मौतो को रोका जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अवधेश शर्मा, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, अलका सिंह, डॉ संजय तिवारी, डॉ रविशंकर, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विकास कौशिक, पूजा सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments