Subscribe Us

जिनमें साहस और क्षमता होती है, वे स्वरोजगार से आगे बढ़ते है: अरुणोदय बाजपाई

 मेरठ उद्यमी फाउंडेशन ने उद्यमियों के लिए इनक्यूबेशन पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित 



मेरठ। आईआईएम लखनऊ उद्यम इनक्यूबेशन केंद्र के साथ परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिजनेस इनक्यूबेटर मेरठ उद्यमी फाउंडेशन ने उद्यमियों के लिए इनक्यूबेशन पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अलोक चौहान,आईआईएम लखनऊ इनक्यूबेशन सेंटर से अरुणोदय बाजपाई,आदित्य प्रसाद,प्रतीक सचदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्जुन सिंह सोलंकी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योग के विकास की दिशा में नए कदम उठाए हैं। इसके आलोक में उद्यमिता के अवसरों में वृद्धि हुई है। युवाओं को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। आईआईएम लखनऊ इनक्यूबेशन सेंटर से अरुणोदय बाजपाई ने कहा कि जिनमें साहस और क्षमता होती है, वे स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने संस्था के कई विद्यार्थियों का उदाहरण दिया। बताया कि किस तरह मौलिक और नई सोच के कारण ऐसे युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई। 

इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्जुन सिंह सोलंकी, डॉ मधुबाला शर्मा, डॉ ललित आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments