मेरठ। महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा "ओपन माइक 2022 सीजन -1" का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने द्वारा लिखी कृतियों को खुले मंच पर माइक के माध्यम से सुनाया कार्यक्रम में लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रशांत कुमार निदेशक, तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन चौ चरण सिंह यूनिवर्सिटी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज चेयरमैन डॉ प्रवीण मित्तल द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रशांत कुमार, कॉलेज चैयरमेन डॉ. प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव, रजिस्ट्रार संदीप कुमार,एकेडमिक डीन शगुन देशवाल द्वारा कार्यक्रम फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरांत पत्रकारिता एवं संचार विभाग से निदा मालिक ने शब्दों को बुनकर शायरी के माध्यम से दोस्ती का मतबल बताया,जिसे सुनकर सभी अतिथियों ने तालिया बजाकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद कला संकाय की छात्रा प्रिया यादव ने बेटी के ऊपर लिखी कविता को सुनाकर सबका मन-मोह लिया, तो वही छात्रा प्रियांशी ने बचपन की खट्टी-मीठी यादों के संसार से परिचित कराते हुए सबको हँसने और गुदगुदाने के लिए मजबूर कर दिया। बीए प्रथम वर्ष के छात्र शशांक भारती ने अपने द्वारा लिखी रैपिग के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को नई ऊर्जा से भर दिया। इसी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर लिखी कृतियों को सुनकर पूरे माहौल खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को अगल-अलग बिंदुओं के आधार पर किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय दिया, जिसमें बी.एफ.ए विभाग की छात्रा प्रिया यादव प्रथम और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से निदा मालिक द्वितीय तो वहीं बीए विभाग से शशांक भारती को तृतीय क्रमशः को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वही मुख्य 10 में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष व कॉलेज चैयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ,आज आप सभी द्वारा लिखी कविता, कहानी,शायरी,ग़ज़ल आदि को सुनकर बेहद ही खुश हूँ, की महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई से अलग भी कुछ रचनात्मक कर रहे है। इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहने चाहिए, जिससे सभी में छुपी प्रतिभा बाहर आ सके। सभी को भविष्य केक लिए शुभकामनाएं।
कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने सभी विद्यार्थियों को सफल कार्यक्रम करने और अपने द्वारा लिखी कृति को आपने भावो के साथ प्रस्तुत करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आपके बौद्धिक और सामाजिक जीवन में प्रभाव पड़ता है, आप सभी ऐसे ही निरंन्तर प्रयासरत रहे,एक दिन सफ़लता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन अंशिका और सेजल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभाग के विभागध्यक्षों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 Comments