मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों के लिए पुस्तक प्रदर्शित की गई। पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन निदेशक डॉ अजय बंसल ने किया। निदेशक डॉ अजय बंसल ने कहा कि पुस्तक हमारे जीवन का श्रेष्टतम मित्र होती हैं।
उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक पुस्तक पढ़ने का आह्वान किया। सबरंग प्रकाशन द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पुस्तकों में रुचि दिखाई।
बच्चों व शिक्षकों में पढ़ने की आदत डालने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने प्रदर्शनी में रखी पुस्तकों का अच्छे प्रकार से अवलोकन किया तथा मनपसंद विषयों पर आधारित पुस्तकों की खरीद भी की।
0 Comments